अब क्या करेंगी पूर्व पीएम शेख हसीना? अंतरिम सरकार ने खड़ी की एक और मुश्किल

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिया है। अंतरिम सरकार के इस फैसले के बाद भारत के लिए भी कूटनीतिक दुविधा की स्थिति है।

/ Updated: Aug 23 2024, 10:17 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पूर्व पीएम शेख हसीना को एक और बड़ा झटका दिया है। गुरुवार को शेख हसीना का राजनयिक पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया। शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द होने के बाद कई पूर्व नेता भी संकट में हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की एक टीम ढाका पहुंची है और आकलन किया जा रहा है कि देश में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है या नहीं। इसी बीच शेख हसीना के पासपोर्ट से जुड़ी यह बड़ी जानकारी भी सामने आई। 

गौरतलब है कि बीते दिनों छात्रों के विरोध प्रदर्शन और हिंसा के बाद पूर्व पीएम शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गई थी। उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यह कदम उठाया था। गृह मंत्रालय की ओर से बयान जारी करते हुए बताया गया कि शेख हसीना का पासपोर्ट और पूर्व की सरकार के मंत्रियों और पूर्व सांसदों का पासपोर्ट रद्द करना होगा। माना जा रहा है कि अंतरिम सरकार की ओर से लिया गया यह फैसला भारत के लिए कूटनीतिक दुविधा उत्पन्न कर सकता है।