भारत को झटका देने के तैयारी में बांग्लादेश, रिश्तों पर कैंची चलाने की है तैयारी

शेख हसीना के इस्तीफे और भारत आने के बाद बांग्लादेश के साथ संबंधों को लेकर कयासबाजी जारी है। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार एमओयू को लेकर समीक्षा कर रही है। जल्द ही बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है।

Share this Video

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार भारत के बीच संबंधों को लेकर लगातार कयासबाजी का दौर जारी है। वहीं इस बीच रिपोर्ट में दावा किया गया कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार कई मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग यानी एमओयू जो भारत के साथ हुए थे उन्हें रद्द करने का फैसला ले सकती है। रिपोर्ट में बताया गया कि अंतरिम मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली सरकार इन एमओयू की समीक्षा कर रही है। इसके बाद उन मेमोरेंडर ऑफ अंडरस्टैंडिंग को रद्द किया जा सकता है जो कि बांग्लादेश के लिए फायदेमंद नहीं हैं। हालांकि अभी तक इसको लेकर बांग्लादेश की ओर से कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहा नहीं गया है। वहीं शेख हसीना की वापसी को लेकर भी बीते दिनों बयान सामने आया था। उस बयान में कहा गया था कि अगर कानूनी रूप से शेख हसीना की वापसी जरूरी होगी तो सरकार इसको लेकर प्रयास भी करेगी। रिपोर्ट में विदेश मंत्री तौहीद हुसैन के हवाले से यह दावा किया गया है कि अगर कुछ एमओयू जो हितकारी नहीं है तो उनको संशोधित किया जा सकता है या फिर उन्हें वापस लेने पर भी विचार किया जा सकता है। 

Related Video