कभी दोस्त रहे ईरान और पाकिस्तान कैसे बने कट्टर दुश्मन, एक दूसरे के खिलाफ खोला मोर्चा-Watch Video

ईरान और पाकिस्तान के बीच संबंधों में इन दिनों खटास देखी जा रही है। हालांकि कभी यह दोनों दोस्त हुआ करते थे। ईरान ने कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी पाकिस्तान की काफी मदद की है।

Share this Video

कभी कट्टर दोस्त रहे ईरान और पाकिस्तान आज एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं। ईरान और पाकिस्तान की दोस्ती का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि भारत-पाक की जंग के दौरान 1965 से 1971 में ईरान ने पाकिस्तान की मदद की थी। इसी के साथ वह तमाम मंचों पर भी पाकिस्तान के साथ खड़ा रहता है। 

माना जा रहा है कि ईरान और पाकिस्तान के संबंध 1979 में शुरू हुई गलतफहमियों के बाद से बिगड़ना शुरू हुए हैं। हालांकि वह मनमुटाव सामान्य थे। लेकिन 1990 के बाद यह दुश्मनी गहरी हो गयी। इसके बाद कुछ समय के लिए दोनों देशों के संबंधों में सुधार भी आया। हालांकि जब पाकिस्तान और ईरान के संबंध बिगड़े तो भारत और ईरान के रिश्ते नए दौर में बदलने लगे। भारत और ईरान के रिश्तों में मजबूती आई और 2016 में जब पीएम मोदी ईरान दौरे पर गए तो कई अहम समझौते भी हुए। दोनों देशों के नेताओं में कई बार बातचीत और मुलाकात भी हुई। माना जा रहा है कि भारत और ईरान के संबंधों में आई करीबी भी पाकिस्तान के साथ रिश्तों के बिगड़ने की अहम वजह है। 

Related Video