
PM Modi China Visit: शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद आज पुतिन से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन दौरे का आज दूसरा दिन है। कल उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से व्यापार, आतंकवाद और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की और SCO समिट में भाग लिया। आज समिट का आखिरी दिन है। इस दौरान पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं। बैठक में दोनों नेताओं के बीच पुतिन की दिसंबर में होने वाली भारत यात्रा पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पीएम मोदी आज SCO सम्मेलन को संबोधित करेंगे। अपने संबोधन में वे भारत के क्षेत्रीय सहयोग और रणनीतिक विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। इसके बाद पुतिन से द्विपक्षीय बैठक होगी और फिर पीएम मोदी भारत लौटेंगे।