आखिर कौन है नाहिद इस्लाम? शेख हसीना को बांग्लादेश से भागने पर किया मजबूर
बांग्लादेश में जारी बवाल के बीच नाहिद इस्लाम की जमकर चर्चाएं हो रही हैं। कहा जा रहा है कि नाहिद के आंदोलन की वजह से ही शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़कर भारत आना पड़ा।
बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन आखिरकार इतना उग्र हो गया कि पूर्व पीएम शेख हसीना को भी इस्तीफा देकर दूसरे देश की शरण लेनी पड़ी। इस घटनाक्रम के दौरान नाहिद इस्लाम का नाम काफी चर्चाओं में रहा है। कथिततौर पर नाहिद इस्लाम की वजह से ही पूर्व पीएम को इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़कर भागना पड़ा।
आपको बता दें कि नाहिद इस्लाम के नेतृत्व में ही बांग्लादेश में यह प्रदर्शन हुआ। नाहिद ढाका विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र की पढ़ाई कर रहा है और उसकी पहचान मानवाधिकार एक्टिविस्ट के तौर पर भी है। इस्लाम छात्र संगठन स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन में नाहिद बतौर को-ऑर्डिनेटर तैनात है।
Read More
Read more Articles on