
PM Modi @75: मेसी ने भेजी वर्ल्ड कप जर्सी, हॉलीवुड सिंगर का गाना; ट्रम्प समेत वर्ल्ड लीडर्स की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दुनियाभर से बधाइयों का तांता लग गया है। अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने 2022 फीफा वर्ल्ड कप की साइन की हुई जर्सी भेजी, वहीं हॉलीवुड सिंगर मैरी मिलबन ने मोदी के लिए गाना गाया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, रूस के व्लादिमीर पुतिन, इटली की जॉर्जिया मेलोनी, इजराइल के बेंजामिन नेतन्याहू, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के नेताओं ने भी शुभकामनाएं दीं। खास बात यह है कि मेसी दिसंबर में भारत आएंगे और पीएम मोदी से मुलाकात की संभावना है।