यूपी के जिले गाज़ीपुर में चोरी की शिकायत लेकर एक फिरयादी कोतवाली पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद उनकी फरियाद को सुनना तो दूर उनको पुलिसकर्मियों ने पिटाई की। लेकिन एसपी का कहना है कि चोरी घटना लिखाने पीड़ित अपनी पत्नी के साथ गए थे। उनका बीपी बढ़ हुआ था और थाने में ही अपनी पत्नी से झगड़ने व मारपीट करने लगे, जहां समझाने बुझाने में मौजूद सिपाही ने उन्हें एक थप्पड़ मारा था।
गाज़ीपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गाज़ीपुर का यह मामला ज़मानियाँ कोतवाली का है। जहां आरोप है कि थाने में फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी को ही पुलिस ने पीट दिया। जिसमें बुजुर्ग को आंख के पास चोटे आई। बुजुर्ग ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। बर्तन का व्यापारी फरियादी अलख निरंजन (55) निवासी ग्राम हेतिमपुर डेरा के अनुसार रविवार की रात करीब एक बजे हमारे घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। जिसमें बक्सा, अटैची, तीन बैग में रखा गहना व दो लाख रुपये नगदी सहित एक मोबाइल चोर चुरा लिए।
सूचना मिलने के बाद डायल 112 पहुंची
चोरी की घटना के बाद डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। डायल 112 पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और मौका मुआयना के बाद पुलिसकर्मियों ने सुबह कोतवाली जाकर लिखित प्रार्थना पत्र देने की बात कह कर चले गये। जिस पर सुबह करीब 6 बजे कोतवाली पहुंचकर घटना की लिखित प्रार्थना पत्र दिया। मौजूद पुलिसकर्मी ने प्रार्थना पत्र लेने के बाद 10 बजे आने को कहा। जिस पर हम पुनः 10 बजे अपनी पत्नी जीउती उर्फ ज्योति के साथ कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा पुनः प्रार्थना पत्र देने की बात कहने लगे। जिस पर सुबह प्रार्थना पत्र देने की बात कही गई तो पुलिसकर्मी भड़क गये।
कोतवाली में मुलजिम की तरह बैठाया
दो लाख की चोरी की बात सुनकर कोतवाली प्रभारी भद्दी-भद्दी गाली देने लगे और अपने कमरे से बाहर भगा दिया। बाहर निकलते ही मौजूदा 4 से 5 पुलिसकर्मी मिल कर हमको मारने पीटने लगे जब मेरी पत्नी हमको बचाने के लिए आगे बढ़ी तो उसे भी मारा गया। मारने पीटने के बाद हमको कोतवाली में मुलजिम की तरह बैठा दिया गया तथा मौजूद पुलिसकर्मी लगातार गाली गलौज करते रहे। जब गांव के लोग पहुंचे तो हमें मुल्ज़िमों के लिए बैठने वाले जगह से बाहर निकाला गया। पूरी घटना कोतवाली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
कोतवाली में लड़ने लगे थे पति-पत्नी
फरियादी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। बुजुर्ग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना इलाज कराया। जहां से उसे गाजीपुर रेफर कर दिया गया है। बताया कि पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाएंगे। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी सम्पूर्णानन्द राय ने ऑफ द कैमरा बताया कि चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। हालांकि उन्होंने कैमरे पर बात नहीं की, मौखिक मारपीट की घटना से इनकार किया है। वहीं इस पूरे मामले में एसपी ने बताया है की चोरी घटना लिखाने पीड़ित अपनी पत्नी के साथ गए थे, उनका बीपी बढ़ हुआ था और थाने में ही अपनी पत्नी से झगड़ने व मारपीट करने लगे, जहां समझाने बुझाने में मौजूद सिपाही ने उन्हें एक थप्पड़ मारा था और कोई बात नहीं है। ये जो भी हुआ झगड़ा छुड़ाने के दौरान हुआ।
Mar 14 2024, 02:12 PM IST
Mar 10 2024, 09:10 PM IST
Mar 10 2024, 07:48 PM IST
Mar 04 2024, 12:24 PM IST
Feb 21 2024, 11:02 AM IST
Nov 21 2023, 10:46 AM IST
Nov 20 2023, 04:39 PM IST
Nov 20 2023, 10:27 AM IST
Aug 01 2023, 06:35 PM IST
May 23 2023, 02:05 PM IST
Mar 08 2022, 04:10 PM IST
Mar 07 2022, 07:04 PM IST
Sep 25 2023, 11:19 AM IST
Jul 09 2023, 10:46 AM IST
Jun 19 2023, 10:59 AM IST
Jun 07 2023, 11:48 AM IST
Jun 08 2022, 02:17 PM IST
Sep 06 2024, 12:15 PM IST
May 09 2024, 01:24 PM IST
Nov 15 2024, 10:06 AM IST
Oct 11 2024, 11:46 AM IST
Oct 10 2024, 09:29 AM IST
Jan 19 2023, 06:47 PM IST
Jan 19 2023, 05:43 PM IST