उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के ग्राम मदार नगर के मजरा खार पुरवा के पास हड्डी चमड़ा ठेकेदार के अड्डे से 3 गोवंशों के शव, प्रतिबंधित मांस और करीब आधा सैकड़ा पशुओं के अस्थि पंजर के अलावा एक बाइक और एक लोडर बरामद किया गया है ।
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के ग्राम मदार नगर के मजरा खार पुरवा के पास हड्डी चमड़ा ठेकेदार के अड्डे से 3 गोवंशों के शव, प्रतिबंधित मांस और करीब आधा सैकड़ा पशुओं के अस्थि पंजर के अलावा एक बाइक और एक लोडर बरामद किया गया है । वहीं पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है । वहीं ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे । बीजेपी विधायक श्रीकांत कटियार ने लंबे अरसे से चल रहे गौ मांस के अवैध धंधे पर नाराजगी जाहिर की । उन्होंने बताया कि हड्डी, चमड़ा लाइसेंस की आड़ में ठेकेदार और उसके साथी आवारा गोवंश की किसी खास तकनीक से हत्या कर उनका मांस तस्करी कर रहे थे, बीजेपी विधायक श्रीकांत कटियार ने गोमांस तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के जिला प्रशासन से जल्द वार्ता करेंगे । बीजेपी विधायक श्रीकांत कटियार ने कहा की जैसा की हमें सूचित हुआ है, सीओ से हमने सूचना मिलते ही फोन किया जानकारी मिली है की हड्डी का लाइसेंस है, हमने कहा हमारे कार्यकर्ताओं ने गांव वासियों ने देखा है कि वहां गाय को टेक्निक से मार देते हैं, उसके बाद गौ तस्करी गांव मांस करने का काम कर रहे हैं, मैं तत्काल यहां पर आया हूं और यहां जो अभी कार्यवाही होगी कार्रवाई करवा कर जेल भिजवाने का काम मैं करूंगा ।
आपको बता दें की मेरठ शहर के लिसारी रोड निवासी सलमान पुत्र मोहम्मद यूसुफ जिला पंचायत का हड्डी चमड़े का ठेकेदार है, सलमान ने मदार नगर के निकट खार पुरवा खड़ंजा मार्ग पर चमड़ा और हड्डी जमा करने के लिए ग्राम मदार नगर निवासी यूनुस के खेत में टीन की चादरों से एक स्थान बना रखा है । ग्रामीणों ने पुलिस को ठेके की आड़ में आवारा गोवंश की हत्या कर मांस की तस्करी करने की सूचना दी थी । ग्रामीणों की सूचना पर बांगरमऊ एसडीएम उदित नारायण सिंह सेंगर, सीओ बांगरमऊ विक्रमाजीत सिंह ने छापेमारी की । पुलिस ने मौके से 3 गोवंशों के शव, करीब 25 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ ही करीब आधा सैकड़ा पशुओं के अस्थि पंजर सहित पॉलिथीन व बाइक और लोडर बरामद कर लिया है । पुलिस ने मौके से 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है । वहीं ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे । उन्होंने अरसे से चल रहे गौ मांस के अवैध धंधे पर नाराजगी जाहिर की । उन्होंने बताया कि हड्डी चमड़ा लाइसेंस की आड़ में ठेकेदार और उसके साथी आवारा गोवंश की किसी खास तकनीक से हत्या कर उनका मांस तस्करी कर रहे थे, बीजेपी विधायक श्रीकांत कटियार ने गोमांस तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के जिला प्रशासन से जल्द वार्ता करेंगे । बीजेपी विधायक श्रीकांत कटियार ने कहा की जैसा की हमें सूचित हुआ है, सीओ से हमने सूचना मिलते ही फोन किया जानकारी मिली है की हड्डी का लाइसेंस है, हमने कहा हमारे कार्यकर्ताओं ने गांव वासियों ने देखा है कि वहां गाय को टेक्निक से मार देते हैं, उसके बाद गौ तस्करी गांव मांस करने का काम कर रहे हैं, मैं तत्काल यहां पर आया हूं और यहां जो अभी कार्यवाही होगी कार्रवाई करवा कर जेल भिजवाने का काम मैं करूंगा ।
Mar 14 2024, 02:12 PM IST
Mar 10 2024, 09:10 PM IST
Mar 10 2024, 07:48 PM IST
Mar 04 2024, 12:24 PM IST
Feb 21 2024, 11:02 AM IST
Nov 21 2023, 10:46 AM IST
Nov 20 2023, 04:39 PM IST
Nov 20 2023, 10:27 AM IST
Aug 01 2023, 06:35 PM IST
May 23 2023, 02:05 PM IST
Mar 08 2022, 04:10 PM IST
Mar 07 2022, 07:04 PM IST
Sep 25 2023, 11:19 AM IST
Jul 09 2023, 10:46 AM IST
Jun 19 2023, 10:59 AM IST
Jun 07 2023, 11:48 AM IST
Jun 08 2022, 02:17 PM IST
Sep 06 2024, 12:15 PM IST
May 09 2024, 01:24 PM IST
Nov 15 2024, 10:06 AM IST
Oct 11 2024, 11:46 AM IST
Oct 10 2024, 09:29 AM IST
Jan 19 2023, 06:47 PM IST
Jan 19 2023, 05:43 PM IST