उर्फी जावेद की ड्रेस में गुम हो गए हाथ, फैंस ने कहा- ये पैदा नहीं डाउनलोड हुई है

उर्फी की इस गोलमाल आउटफिट में टॉप गेंदनुमा है, एक्ट्रेस ने इसके साथ माइक्रो मिनी शॉर्ट्स पहने हैं। वहीं उनकी इस शॉर्ट को ड्रेस को देखकर फैंस ने भी कुछ डिफरेंट कॉमेन्ट किए हैं।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Urfi Javed Sexy Pics : उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी आज यानि 25 फरवरी को एक इवेंट में पार्टीसिपेट करने के दौरान स्पॉट की गईं हैं। उर्फी का ब्लू गुलाब की धुमावदार इस ड्रेस ने फैंस को चौंका दिया है । इस ड्रेस में उनके हाथों को अतापता ही नहीं चल रहा था। उर्फी की इस गोलमाल आउटफिट में टॉप गेंदनुमा है, एक्ट्रेस ने इसके साथ माइक्रो मिनी शॉर्ट्स पहने हैं। वहीं उनकी इस शॉर्ट को ड्रेस को देखकर फैंस ने भी कुछ डिफरेंट कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- उर्फी जावेद पैदा नहीं है, बल्कि वे सीधे डाउनलोड हुई हैं। 

और पढ़ें…

पाकिस्तान को जावेद अख्तर ने औकात याद दिलाई तो इस सिंगर को लगी मिर्ची, जानिए कैसे किया रिएक्ट

मुगलों को विलेन बताने पर भड़के नसीरुद्दीन शाह, बोले- उन्होंने ओतना ही बुरा किया तो ताज महल को ढहा दो

Related Video