फोटोग्राफर्स ने जया के खूब लिए मजे, पहले छेड़ा फिर मिसेज बच्चन का रिएक्शन देख लगाए ठहाके, VIDEO

जया बच्चन बीती रात राजश्री प्रोडक्शन की 75वां सालगिरह पर आयोजित हुए इवेंट मे शामिल हुई। इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि मीडिया फोटोग्राफर्स उनके जमकर मजे ले रहे हैं और उन्हें छेड़ रहे हैं।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. बीती रात राजश्री प्रोडक्शन (Rajshree Production) की 75वीं सालगिरह के मौके पर अपकमिंग फिल्म ऊंचाई की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई नामी स्टार्स इवेंट में पहुंचे। इस मौके पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) पर नजर आईं। जया के लिए यह बात फेमस है कि कोई उनका फोटो क्लिक करें तो वो गुस्सा हो जाती है और भड़ास निकालने लगती हैं। लेकिन इवेंट में इस बार कुछ अलग ही नजारा देखनेको मिला। जया को देखते ही फोटोग्राफर्स ने उनके जमकर मजे लिए। उन्हें देखते ही जोर-जोर से जया जी, जया जी कहकर चिल्लाने लगे। ये देखते ही जया ने अपने मुंह पर उंगली रखकर उन्हें चुप रहने का इशारा किया और चली गई। जया की इस हरकत को देखकर कैमरामैन अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पर भी वायरल हो रहा है और लोग भी जया के खूब जमे ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें
करोड़ों में है इन 9 फिल्मों का VFX बजट, TOP लिस्ट में है ये 2 धांसू मूवी, जानें बाकियों का खर्चा

600 Cr की आदिपुरुष के कारण बिगड़ा प्रभास की Salaar का गणित, इसलिए फेल हुई मेकर्स की प्लानिंग

DISASATER साबित हुआ इन 7 स्टार किड्स जोड़ियों का बॉलीवुड डेब्यू, BOX OFFICE पर हर एक की हुई बुरी गत

इन 7 फिल्मों से शाहरुख खान की हीरोइन बनी BOX OFFICE क्वीन, कमाई इतनी बन जाए RAM SETU जैसी 10 मूवी

Related Video